... तो बोर्ड मुख्यालय के बाहर क्रमिक अनशन करेगा कर्मचारी संघ

Thursday, Jul 29, 2021 - 03:27 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी महासंघ की जुब्बल कोटखाई इकाई ने आज से विद्युत बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ काले बिल्ले लगाकर अपना रोष प्रकट किया। यह मुहिम पूरे प्रदेश में जारी है। विद्युत तकनीकी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपप्रधान सुरेंद्र शर्मा तथा जुब्बल कोटखाई इकाई के प्रधान जोगिंदरसिंह, धोलटा इकाई सचिव रामचंद्र भारद्वाज सहित समस्त पदाधिकारियों ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि 19 जुलाई 2021 को विद्युत बोर्ड मुख्यालय शिमला में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया था। उसके बावजूद भी बोर्ड प्रबंधन ने कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा किया है। बोर्ड प्रबंधन तकनीकी कर्मचारियों की मांगों को पिछले दो-तीन सालों से लटकाता आ रहा है जिस कारण कर्मचारियों को यह रुख अख्तियार करना पड़ रहा है। यदि 2 अगस्त तक बोर्ड प्रबंधन ने तकनीकी कर्मचारियोंकी मांगों को लागू नहीं किया तो विद्युत बोर्ड मुख्यालय स्थित शिमला में संघ के प्रदेश पदाधिकारी क्रमिक अनशन पर बैठेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत बोर्ड प्रबंधन की होगी।  
 

Content Writer

prashant sharma