फिर सुर्खियों में आया Medical College नेरचौक, 5 घंटे तक नवजात को नहीं मिली Ambulance (Video)

Monday, Mar 04, 2019 - 03:21 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक अपनी अवस्थाओं व सुविधाओं की कमी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है। ताजा घटनाक्रम फिर से मेडिकल कॉलेज में देखने को मिला। जहां तीन दिन पहले पैदा हुए एक बच्चे के जन्म के बाद उसको इंफेक्शन होने पर रेफर करने के बाद एंबुलेंस भी मुहैया करवाने में कॉलेज व 108 प्रबंधन नाकाम रहा। जानकारी के अनुसार पीड़ित पिता मंडी के छिपणू निवासी महेश ने कहा कि नेरचौक मेडीकल कॉलेज के गॉयनोकालोजी विभाग में उसकी पत्नी नेहा की डिलिवरी तीन दिन पहले हुई थी। उन्होंने कहा कि ऑप्रेशन के बाद उनका तीन दिन का बच्चा पैदा हुआ। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे के पेट में इंफेक्शन हुआ था और इसको लेकर डॉक्टरों द्वारा उसे मेडिकल कॉलेज से आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया। 

उन्होंने कहा कि रेफर करने के बाद 5 घंटे तक बार-बार कॉलेज प्रबंधन से आग्रह करने पर उनके तीन दिन के बच्चे को एंबुलेंस मुहैया नहीं करवाई गई। मेडिकल कॉलेज नेरचौक पर करोड़ों खर्च करने के बाद यहां पर एक एंबुलेंस मुहैया नहीं होने से प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि 108 पर कॉल करने पर अगले 18 घंटे बाद एंबुलेंस आने के बारे में बोला गया। महेश ने कहा कि नेरचौक मैडीकल कॉलेज प्रदेश के बड़े अस्पतालों में आता है, लेकिन यहां क्या केवल एक ही एबुलेंस हैं। उन्होंने कहा कि 18 घंटे इंतजार करने तक अगर बच्चे को कुछ हो जाता तो क्या प्रदेश सरकार, डॉक्टर और स्वास्थ्य मंत्री के पास इस का जबाब होता। 5 हजार की राशि अदा कर उन्हें निजी अस्पताल से एंबुलेंस बुलाने के बाद अपने 3 दिन के बच्चे को आईजीएमसी शिमला ले जाया गया।

 

Ekta