Una: अम्ब बाजार में चोरी की वारदात, दुकान से 2.50 लाख का सामान ले उड़े चोर
punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 09:27 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): अम्ब बाजार में चोरों ने एक मन्यारी एवं गिफ्ट की दुकान में सेंध लगाकर करीब 2.50 लाख रुपए का सामान चोरी किया है जबकि एक दुकान में सेंध लगाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि चोरों ने अम्ब बाजार में स्थित एक काॅम्प्लैक्स में बंद दुकान में सेंध लगाकर करीब 2 लाख का सामान चोरी कर लिया।
दुकान मालिक आशीष शुक्ला पुत्र वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि रविवार सुबह एक अन्य दुकानदार ने देखा कि दुकान का शटर खुला है। उसने सोचा कि शायद मैं दुकान के अंदर हूं और कुछ देर बाद जब वह अंदर आया तो दुकान में सामान बिखरा पाया। पता चलने पर वह दुकान पर पहुंचा। दुकान में महंगी-महंगी गिफ्ट आइटम्स थीं। चोरों ने दुकान में रखा हुआ महंगा सामान चोरी किया है।
जांच के दौरान पाया गया है कि चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले दुकान के आसपास लगे कैमरों का अगला हिस्सा ऊपर की तरफ घुमा दिया और अंदर लगे बल्ब एवं लाइट्स खोल दी थीं। पीड़ित दुकान मालिक के पिता वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि रात के समय चोरों ने मेरी दुकान में सेंध लगाने का प्रयास किया है। उधर, एसएचओ अम्ब अनिल उपाध्याय का कहना है कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here