चोरों ने उठाया लॉकडाऊन का फायदा, बंद पड़े घर से उड़ाया लाखों रुपए का सामान

punjabkesari.in Thursday, Jul 02, 2020 - 08:05 PM (IST)

कांगड़ा (ब्यूरो): पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत आते घुरकड़ी गांव में चोरों ने एक मकान में सेंध लगाते हुए लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। मकान के मालिक राजेश आनंद पुत्र अमर नाथ निवासी गर्ग कालोनी तहसील व जिला कांगड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके 2 मकान हैं। एक गर्ग कालोनी कांगड़ा व दूसरा घुरकड़ी गांव में है। गांव घुरकड़ी वाला एक मकान से मकान लॉकडाऊन से पहले से बंद पड़ा हुआ था, जहां पर कोई भी नहीं रहता था। गत दिन जब वे अपने पुराने मकान में गए तो देखा कि मकान के दरवाजे टूट हुए थे और घर से 30,000 रुपए के सिक्के  (5 व 10 के) सहित गीजर व अन्य बिजली की फिटिंग के सामान सहित लाखों रुपए का सामान गायब था।

थाना प्रभारी कांगड़ा मेहर सिंह ने बताया कि मकान मालिक अनुमान लगा रहे हैं कि उनका क्या-क्या सामान चोरी हुुआ है। उन्होंने बताया कि लॉकडाऊन के बाद से मकान मालिक पुराने घर नहीं गए थे, जिस कारण चोरी का अब पता लगा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ  धारा 457, 380 आईपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News