हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, इन जिलों में नए साल पर जमकर होगी भारी बर्फबारी

Monday, Dec 30, 2019 - 03:44 PM (IST)

शिमला(तिलक): हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट बदलने लगा है। जिससे प्रदेश में फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। बीते कुछ दिनों में खिली धूप से प्रदेश वासियों ने राहत महसूस की थी और इसके साथ प्रदेश के कुछ एक क्षेत्रों में तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, लेकिन अब जब मौसम ने करवट बदली है तो इससे एक बार फिर प्रदेश में सर्द हवाओं का प्रकोप लोगों को सताने लगा है। वहीं मौसम विभाग केंद्र शिमला ने भी प्रदेश में 31 दिसंबर से मौसम बदलने कि संभावना जताई है। ऐसे में आने वाले दिनों में मौसम अपने कड़े तेवर दिखा सकता है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश में दो हफ्तों से मौसम ड्राई चला हुआ था। 31 दिसंबर से मौसम खराब रहने कि संभावना है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण उचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

वहीं मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2 और 3 जनवरी को पश्चमी विक्षोभ का असर अधिक होने के कारण ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर,कुफरी नारकंडा और खड़पथर के साथ अन्य जिला कुल्लू , मनाली, लाहौल स्पीति , कलपा और साथ में लगते अन्य इलाकों में काफी मात्रा में बर्फबारी होने की संभावना है और इस दौरान जो है दिन में भी काफी ठंड हो जाएगी। वहीं इससे पहले नवंबर महीने में भी तीन बार बारिश और बर्फबारी हुई थी और दिसंबर महीने में 12 और 13 तारीख को भी बर्फबारी हुई थी जिसे पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले नवंबर और दिसंबर का महीने काफी ठंडे रहे हैं।

 

kirti