शिमला में शुरू हुआ आईस स्केटिंग का रोमांच, बच्चों में दिखा काफी उत्साह

Thursday, Dec 16, 2021 - 06:54 PM (IST)

शिमला (योगराज): राजधानी शिमला के ऐतिहासिक आईस स्केटिंग रिंक में स्केटिंग का रोमांच शुरू हो गया है। लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को सीजन का पहला स्केटिंग सैशन हुआ। सुबह 8 बजे के करीब स्केर्ट्स ने स्केटिंग के रोमांच का आनंद लिया। आईस स्केटिंग रिंक के आयोजनकर्ता सचिव मनप्रीत सिंह ने बताया कि 1920 में बने आईस स्केटिंग रिंक ने 100 साल पूरे कर लिए हैं और तब से लेकर यहां स्केटिंग होती आई है।

यहां देखें वीडियो...

 
शिमला में शुरू हुआ Ice Skating का रोमांच

शिमला में शुरू हुआ Ice Skating का रोमांच

Posted by Punjab Kesari / Himachal on Wednesday, December 15, 2021

आज से स्केटिंग सैशन की शुरूआत हो गई है। यहां हर वर्ष 350 के करीब बच्चे भाग लेते हैं और कई तरह की प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती हैं। वहीं पहले दिन बच्चों में भी स्केटिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। उनका कहना है कि वे हर वर्ष यहां स्केटिंग का आनंद लेते हैं। लंबे इंतजार के बाद स्केटिंग शुरू हुई है जिसका वह आनंद उठा रहे हैं। गौरतलब है कि शिमला का आईस स्केटिंग रिंक प्राकृतिक रूप से बर्फ जमने के लिए जाना जाता है और हर वर्ष रिंक में स्केटिंग की प्रतियोगिताएं भी होती हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay