ठियोग में लापता शख्स का शव मिलने से फैली सनसनी, मौत की गुत्थी सुलझाने में उलझी पुलिस

Thursday, Jun 20, 2019 - 05:36 PM (IST)

ठियोग (सुरेश): शिमला के ठियोग में उस समय लोगों में सनसनी फैल गई जब कोटखाई रोहड़ू मार्ग से 2 किलोमीटर दूर एक लापता व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान हरिराम (36) के रूप में हुई है जो नालागढ़ का रहने वाला था। वह ठियोग में मीट की दुकान में काम करता था।जानकारी के मुताबिक हरिराम एक दिन से लापता बताया जा रहा था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी।

हैरानी की बात यह है कि मृतक ने सड़क पर गाड़ी खड़ी की और दूसरी तरफ ढांक से नीचे गिर गया। हालांकि मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सुबह के समय हरिराम को ढूंढने निकली ठियोग पुलिस को जब सड़क किनारे गाड़ी दिखी तो पुलिस ने चारों ओर हरिराम को तलाश किया जिसके बाद सड़क से 250 मीटर नीचे हरिराम की लाश मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए ठियोग अस्पताल ले गई।

हरिराम के चार ओर भाई है जो ठियोग में पिछले कई सालों से रह रहे थे। हरिराम उन सबसे छोटा और सबको प्रिय भाई था। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि किन कारणों से हरिराम पहाड़ी से गिर गया। जबकि पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
 

Ekta