Kangra: दिल्ली से आई टीम ने की गग्गल हवाई अड्डे के रनवे की जांच
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 07:40 PM (IST)
गग्गल (अनजान): भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के क्षेत्रीय मुख्यालय उत्तरी क्षेत्र नई दिल्ली से आई तकनीकी विभाग की 3 सदस्यीय टीम ने गग्गल हवाई अड्डे के रनवे की जांच की।
हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक अमित सकलानी ने बताया कि हर साल रनवे की फ्रिक्सन टैस्ट एक विशेष मशीन द्वारा की जाती है। यह टैस्ट रनवे की सतह की हवाई जहाज की ऑप्रेशन हेतु गुणवत्ता की जांच करता है। शैलेश कुमार सिंह वरिष्ठ प्रबंधक (अभियान्त्रिकी-सिविल) ने बताया कि इस जांच में हवाई अड्डे का रनवे निर्धारित मापदंड के बीच पाया गया।