सरकार के फैसले से इन शिक्षकों पर लटकी खतरे की तलवार, जानिए कैसे

Friday, Sep 29, 2017 - 04:56 PM (IST)

तेलका: तेलका जोन के बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने तेलका के विश्राम गृह में बैठक आयोजित की। इस अवसर पर एस.सी.वी.टी. के तहत वर्ष 2006 में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शारीरिक शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों का कहना है कि उन्हें प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए 10 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है परंतु अभी तक वे नौकरी की आस लगाए बैठे हैं। ऊपर से माध्यमिक स्कूलों में सरकार पी.ई.टी. की पोस्ट खत्म कर रही है जिससे उनको रोजगार मिलने की उम्मीदें कम होती जा रही हैं। 

नौकरी की आस में गुजर गई आधी उम्र
बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों का मानना है कि उनकी आधी उम्र तो नौकरी की आस में गुजर गई लेकिन अभी भी सरकार यदि उन्हें रोजगार दिलाती है तो इससे उनके बच्चों का भरण-पोषण करने में आसानी होगी। बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने सरकार से गुहार लगाई है कि माध्यमिक स्कूलों में पी.ई.टी. की पोस्ट खत्म न की जाए व उनकी नियुक्ति के लिए पद जारी की जाएं। इस मौके पर जर्म सिंह, संजीव कुमार, राकेश कुमार, अनिल कुमार, नीलमा देवी, रेखा देवी व सुनील कुमार आदि बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया।