इन शिक्षकों के भविष्य पर लटक रही खतरे की तलवार

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 03:40 PM (IST)

चम्बा : हिमाचल प्रदेश में 28 मई को शिमला के ठियोग के 4 शिक्षण संस्थानों में शास्त्री चयन लिखित परीक्षा आयोजित हुई। इस परीक्षा के नाम पर परीक्षार्थियों के लिए जो बैठने की व्यवस्था की गई थी उससे प्रदेश के अन्य शास्त्री शिक्षकों के भविष्य पर खतरे की तलवार लटक गई है, ऐसे में मुख्यमंत्री इस परीक्षा को शीघ्र रद्द करने के आदेश जारी करे। वीरवार को जिला प्रशासन के माध्यम से सी.एम.को भेजे अपने मांग पत्र में शास्त्री अध्यापकों ने यह बात कही। प्रतिनिधिमंडल में यज्ञदत्त, मस्तराम, केशवकांत, नरेंद्र कुमार व सुशांत ने कहा कि इन परीक्षा भवनों में एक-एक बैंच पर 3-3 परीक्षार्थियों को बिठाया गया था, ऐसे में इस परीक्षा के औचित्य पर ही प्रश्न चिंह पैदा हो गया है।

बेरोजगारों के भविष्य को देखते हुए यह परीक्षा रद्द
उन्होंने कहा कि इस कुव्यवस्था के कारण जिन परीक्षार्थियोंने इसके लिए कड़ी मेहनत कर खुद को तैयार किया है उनकी मेहनत पर पानी फिरने की आंशका पैदा हो गई है, ऐसे में मुख्यमंत्री से यह आग्रह किया जाता है कि प्रदेश के हजारों बेरोजगारों के भविष्य को देखते हुए वह इस परीक्षा को रद्द करके इसे व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के आदेश जारी करें ताकि इस परीक्षा में पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रहे तो साथ ही मेहनती परीक्षार्थी ही इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News