तूफान ने ऐसे खराब की किसानों की मेहनत

Monday, Sep 28, 2020 - 12:54 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन) : जिला किन्नौर के भावावैली में शनिवार रात को अचानक आए तूफान से वागवानो की नगदी फसल सेब को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसे क्षेत्र के बागवानों को इस कोविड-19 महामारी के दौरान भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात को भावावैली में अचानक तूफान आया जिससे उक्त क्षेत्र के  कुछ बागवानों के सेब पौधों से टूट कर नीचे गिर गए जिससे बागवानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। जिला किन्नौर में अधिकतर बागवानों की आय मुख्य साधन नगदी फसल सेब है परंतु तूफान के कारण सेब की फसल को नुकसान पहुंचने से बागवानो को चिंता सताने लगी है। इसलिए उन्होंने प्रदेश सरकार से फसल के नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है। फिहलाल विभाग द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। 

वहीं किन्नौर कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि शनिवार रात को भावावैली में आए तूफान के कारण किसानों की लगभग 60 प्रतिशत सेब की फसल तबाह हो गई है, जिससे वागवानों को इस कोविड महामारी के दौरान भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने उद्यान व राजस्व विभाग से संपर्क करके अलग-अलग टीमें गठित करके शीघ्र नुकसान का मुआवजा करने के लिए कहा है। उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी मांग की है कि बागवानो के नुकसान का शीघ्र आंकलन करके उन्हें उचित मुआवजा दिया जा सके ताकि इन वागवानों को राहत मिल सके।
 

prashant sharma