प्रदेश भर में स्थापित 45 परीक्षा केंद्रों में होंगी स्नातकोत्तर परीक्षाएं

Friday, Apr 26, 2019 - 11:42 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने जून माह में शुरू होने वाली स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में 45 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। इन परीक्षाओं के लिए सबसे अधिक 11 परीक्षा केंद्र जिला कांगड़ा में स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा जिला शिमला में 9 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिला शिमला में यह परीक्षा केंद्र हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अम्बेदकर भवन, विधि विभाग भवन, गांधी भवन, साइंस ब्लॉक, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सैंटर फॉर इवनिंग स्टडीज, यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन हरिदेवी (घणाहट्टी), सीमा कालेज रोहड़ू व रामपुर बुशहर कॉलेज मेें स्थापित किए गए हैं। 

इसके अलावा जिला सोलन में सोलन कालेज व नालागढ़ कालेज, जिला सिरमौर में नाहन कालेज, एच.पी. कालेज ऑफ लॉ एजुकेशन, काला अम्ब, गुरु गोविंद सिंह मैमोरियल राजकीय कालेज पांवटा साहिब व शिलाई कालेज, जिला बिलासपुर में बिलासपुर कालेज, स्वामी विवेकानंद राजकीय कालेज घुमारवीं, जिला हमीरपुर में एन.एस.सी.बी.एम. राजकीय कालेज हमीरपुर, गौतम गर्ल्ज कालेज हमीरपुर, बाबा बालक नाथ (बी.बी.एन.) कालेज चकमोह व डी.डी.एम. साई लॉ कालेज ऑफ एजुकेशन किल्लर नादौन में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा जिला ऊना में ऊना कालेज, अम्ब कालेज, एस.वी.एस.डी. डिग्री कालेज भटोली व दौलतपुर चौक राजकीय कालेज, जिला मंडी में वल्लभ राजकीय कालेज मंडी, आर.जी.एम. राजकीय कालेज जोगिंद्रनगर, सरकाघाट कालेज, करसोग कालेज, एम.एल.एस.एम. कालेज व सुंदरनगर कालेज में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

इसी तरह जिला कांगड़ा में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय रीजनल सैंटर धर्मशाला, एम.सी.एम. डी.ए.वी. कालेज कांगड़ा, धर्मशाला कालेज, एस.सी.वी.बी. राजकीय कालेज पालमपुर, नगरोटा बगवां कालेज, ढलियारा कालेज, डब्ल्यू.आर.एस. राजकीय पी.जी. कालेज देहरी, नूरपुर कालेज, हिमाचल इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्रोलॉजी शाहपुर, पी.आर.एस. राजकीय कालेज बैजनाथ व के.एल.बी. डी.ए.वी. कालेज पालमपुर, जिला कुल्लू में कुल्लू कालेज, जिला किन्नौर में रिकांगपिओ कालेज, जिला चम्बा में चम्बा कालेज और बी.टी.सी. डी.ए.वी. कालेज बनीखेत में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

Ekta