युवक को सांप ने काटा, मां भागकर नाके पर पहुंची, फिर पुलिस बनी फरिश्ता

Friday, May 01, 2020 - 02:41 PM (IST)

सुंदरनगर : देशभर में फैले कोरोना वायरस के बीच मंडी जिले के सुंदरनगर में पिछले कई दिन से घूम रहे दो सांपो के जोड़े ने प्रवासी मजदूरों के 19 वर्षीय बेटे को काट लिया। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर तैनात ट्रैफिक सुंदरनगर पुलिस के जवानों ने लॉकडाउन के बीच घायल युवक को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सुंदरनगर बस स्टैंड के पास रहने वाले प्रवासी युवक बाली (19) पिता कुला सिंह को झुग्गी बस्ती के पास सांप ने काट लिया। इसके बाद पीड़ित बाली की माता राज कौर कोई वाहन या एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण भाग कर पुराना बस स्टैंड स्थित पुलिस की नाकाबंदी पर पहुंच गई। इसके उपरांत ट्रैफिक पुलिस सुंदरनगर इंचार्ज किशन कुमार नेगी द्वारा कांस्टेबल चुहडू राम को परिवार की सहायता करने के लिए मौके पर भेजा।

पुलिस टीम घायल युवक को सड़क से गुजर रहे एक वाहन के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस टीम के सभी कर्मियों द्वारा धन इकट्ठा कर पीड़ित की माता को सहायता के तौर पर भी दिया गया। घायल बाला अभी सिविल अस्पताल सुंदरनगर में उपचाराधीन है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है। बता दें कि पीड़ित बाला के पिता का 4 साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। घायल युवक सुंदरनगर क्षेत्र में फेरी का कार्य करता है और परिवार का एकमात्र सहारा है। वहीं पुराना बस स्टैंड के आसपास पिछले कुछ दिनों से दो सांपों के जोड़े को देखा जा रहा है, जिसको लेकर क्षेत्र में लोग दहशत में आ गए हैं। पीड़ित परिवार ने सुंदरनगर प्रशासन से परिवार की सहायता की अपील की है।
 

Edited By

prashant sharma