आसमानी बिजली गिरने से भीषण अग्निकांड, 2 मकान जलकर राख-8 परिवार बेघर (Video)

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 11:47 AM (IST)

मंडी (नीरज): गोहर उपमंडल की कमरूघाटी की शिल्हणु पंचायत के ठठेर गांव में आसमानी बिजली गिरने से भीषण अग्निकांड हुआ है। हुआ यूं कि शनिवार करीब साढ़े 3 बजे के आसपास यहां एक चौकीनुमा पुराने मकान पर आसमानी बिजली गिरी। हादसे में 10 भेडें जिंदा जल गई, जबकि बाकी पशुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया। चौकीनुमा मकान में निधि सिंह, खिम्मा राम, मोहन लाल, रोशन लाल व हीरा मणि की हिस्सेदारी है। गनीमत है कि इस मकान में कोई नहीं था। घटना के बाद मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इसके बाद साथ लगते मनी देवी, गुलाब सिंह व ठाकुरदास के मकानों ने भी आग पकड़ ली। 
PunjabKesari

समय रहते ही घर के तमाम लोग बाहर निकल आए। पंचायत के उप प्रधान भीम सिंह ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े 3 बजे आसमानी बिजली गिरने से गांव में आग लग गई। गोहर के एसडीएम अनिल भारद्वाज ने फौरी सहायता के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं मौके पर पहुंचे नाचन के विधायक विनोद कुमार ने प्रभावित परिवार वालों से मुलाकात की और आगजनी में हुए नुक्सान का जायजा लिया। विधायक विनोद कुमार ने कहा कि जो नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई करना सम्भव नहीं है फिर भी उन्होंने प्रभावितों को सरकार की तरफ से हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News