दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 5 मार्च से शुरु

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 11:34 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलमेंट्री एजुकेशन सत्र 2020-2022 के लिए सरकारी डाइट तथा निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु दूसरे चरण में फेज-1 की काउंसलिंग के उपरांत शेष रही सीटों के लिए फेज-2 की काउंसलिंग प्रक्रिया बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में 5 मार्च से 6 मार्च तक प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। मैरिट लिस्ट के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया हेतु चयनित अभ्यार्थियों की तिथि बार सूची बोर्ड वैबसाइट पर उपलब्ध है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह बोर्ड वैबसाइट पर उपलब्ध तिथि बार सूची एवं बोर्ड कार्यालय द्वारा कैटागिरी, सब कैटागिरी के अनुसार रोस्टर आधारित रिक्त सीटों के लिए अपने विकल्प देने बारे बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में उपस्थिति दें। अपने साथ समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कैटागिरी, उपकैटागिरी तथा अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ उक्त तिथि को स्वयं हस्ताक्षरित छायाप्रतियां भी लाना सुनिश्चित करेंगे। अभ्यार्थियों को सीट आबंटन बारे वरियता क्रम में अपने विकल्प बायोडाटा फोर्म पर भरकर प्रस्तुत करने होंगे। डी.एल.एड. सत्र 2020-2022 के लिए सीटों को भरने हेतु दूसरे चरण की प्रक्रिया अपनाई जा रही है व रिक्त सीटों की संख्या कम है। अतः अभ्यार्थी वर्ग, उपवर्गानुसार रिक्तियों को ध्यान में रखकर ही फेज-2 की प्रक्रिया में भाग लें व अपने विकल्प भी उसी अनुसार दें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News