सोते हुए परिवार पर गिरी कच्चे मकान की छत, गांववासियों ने बचाई परिवार की जान

punjabkesari.in Sunday, Sep 05, 2021 - 04:45 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : नूरपूर ब्लाॅक की पंचायत सुलयाली के बारडी गांव में बीती रात एक गरीब परिवार जब वह सोया हुआ था तो  उन पर उनके मकान की छत गिर गई। गनीमत यह रही कि मामूली चोट के इलावा जानी नुकसान नहीं हुआ। मौके पर गांव के लोगों ने इकट्ठा होकर उन्हें बाहर निकाला। यह परिवार गरीबी के चलते मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन गुजर कर रहा है और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित सुरेश कुमार ने बताया कि मैं सुलयाली पंचायत गांव बारडी का रहने वाला हूं। कल रात जब हम अपने परिवार के साथ कमरे में सोए हुए थे तो अचानक रात दस-साढे दस बजे हमारे मकान की छत हम पर गिर गई। ईश्वर का शुक्र रहा कि हमें कोई गंभीर चोटंे नहीं लगी। आस पास के पड़ोसियों ने हमें दूसरी छत पर चढ़कर हमें बाहर निकाला। मैं मेहनत मजदूरी नरेगा में दिहाड़ी लगा कर अपना व परिवार का पालन पोषण करता हूं। मेरा नाम आईआरडीपी में भी है मेरी सरकार व प्रशासन से गुजारिश है कि मेरा मौका देख मेरी सहायता की जाए, मेरा दूसरा कच्चा कमरा भी गिरने की कगार में है। 

बारडी पंचायत सदस्य नीलमा देवी ने कहा कि हमारे गांव में बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें सुरेश कुमार जब अपने परिवार के साथ कमरे में सोया हुआ था उनपर उनके कच्चे मकान की छत गिर गई।  जब हमें पता चला तो हम मौके पर आये फिर गांव वालों ने मिलकर उन्हें बाहर निकाला। यह एक गरीब परिवार है और मेरी प्रशासन व सरकार से गुजारिश है कि इस परिवार की मदद की जाए। पंचायत समिति सदस्य संजय सौगनी ने कहा सुरेश कुमार मेहनत मजदूरी करता है और गरीब परिवार इसका आईआरडीपी से संबंध रखता है तथा इनका जो दूसरा कमरा है उसकी हालत भी खस्ता है और वह भी किसी समय गिर सकता है इसलिए मेरी प्रशासन से गुहार है कि इस परिवार की जितनी ज्यादा मदद की जा सके करें। ताकि यह परिवार दूसरी जगह मकान बना कर सुरक्षित रह सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News