बिजली विभाग का कारनामा, जमीन पर रख डाला ट्रांसफार्मर और खुले में छोड़ दी नंगी तारें

Sunday, Jul 28, 2019 - 03:33 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : सुंदरनगर में बिजली विभाग की लापरवाही का एक नया कारनामा सामने आया है। जहां ग्राम पंचायत जुगाहण के भरजवाणु गांव में विभाग ने दो ट्रांसफार्मर सड़क के किनारे स्थापित कर उनकी तारों को खुले में छोड़ दिया है। हैरानी की बात तो यह है कि ट्रांसफार्मर से निकलती बड़ी तारों की अगली सप्लाई के जोड़ पूरी तरह नंगे हैं। बता दें कि सड़क के किनारे हर रोज सैकड़ों वाहन चालकों सहित आम जनता के साथ स्कूली बच्चे गुजरते है। जिस कारण मौका पर कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है। इस बारे में गांववासियों ने कई बार विभाग से शिकायत भी की है। लेकिन इस लापरवाही को लेकर विभाग द्वारा आजदिन तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।

मामले की जानकारी देते हुए लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर को जमीन पर स्थापित किया गया है और इसके साथ लगी तभी तारों को खुले में छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि यहांं से हर रोज सैकड़ों लोग और स्कूली बच्चे गुजरते है, जिस कारण यहांं पर कभी भी बड़ा हादसा पेश आ सकता है। उन्होंने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का हल किया जाए, जिससे जनता को राहत मिल सके।
 

kirti