मरीज के परिजनों ने डाॅक्टर के साथ किया दुर्व्यवहार
punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 10:30 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : एक डॉक्टर के साथ डयूटी के दौरान अभद्र भाषा और दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार उक्त मामला वीरवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में हुआ है। डॉक्टर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि एक मरीज के 2 रिश्तेदारों ने उनके साथ बतमीजी, दुर्व्यवहार व अभद्र भाषा से बातचीत की। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने बताया कि टांडा में कार्यरत महिला डॉक्टर ने रजत व प्रियंका के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद आईपीसी के धारा 353, 332 व 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।