बेकाबू होकर स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराया मिनी ट्रक, हादसे में चालक आंशिक रूप से घायल

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 03:23 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : ऊना जिला मुख्यालय के हमीरपुर रोड पर पेश आए सड़क हादसे में मिनी ट्रक बेकाबू होकर हाइवे किनारे के स्ट्रीट लाइट पोल से जा टकराया। हादसे में ट्रक चालक घायल हुआ है वही स्ट्रीट लाइट का पोल पूरी तरह से उखड़ गया। जबकि ट्रक को भी इस हादसे में काफी नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद समेत पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस ने भी घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। हादसे के कारण ऊना हमीरपुर हाईवे पर 1 लेन का ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित रहा। 

सोमवार सुबह ऊना-हमीरपुर हाईवे पर एक मिनी ट्रक बेकाबू होकर सड़क के बीचो-बीच लगे नगर परिषद के स्ट्रीट लाइट पोल से जा टकराया। हादसे के दौरान ट्रक चालक आंशिक रूप से घायल हुआ है। जबकि स्ट्रीट लाइट का पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक को भी इस दुर्घटना में काफी नुकसान पहुंचा है। हमीरपुर जिला के धनेटा निवासी विजय कुमार अपना मिनी ट्रक लेकर सोमवार सुबह ऊना में माल ढुलाई के लिए आ रहा था। विजय कुमार का कहना है कि ट्रक के आगे से एक कार चालक द्वारा कट मारने के चलते वह ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते यह हादसा पेश आया। वहीं डीएसपी ऊना कुलविंदर सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा है मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News