नहीं चल पाईं यहां मिनी सचिवालय की कैंपस लाइटें

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 09:52 AM (IST)

पालमपुर : लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी मिनी सचिवालय में लगाई गई कैंपस लाइटें आज तक नहीं चल पाई हैं तथा विभाग यह तय नहीं कर पाया है कि इन लाइटों को चलाने के लिए कौन बिल भरेगा। आलम यह है कि अब इन लाइटों को लोग निकालकर ले जाने लग पड़े हैं तथा एक लाइट को खोलकर ले गए हैं। इन लाइटों को लगाने के लिए विभाग ने लाखों रुपए खर्च किए हैं लेकिन किसी विभाग के अंतर्गत न आने के कारण इन लाइटों को कनैक्शन आज तक नहीं दिए गए।

आमतौर पर मिनी सचिवालय में जिस विभाग को कमरा आबंटित किया जाता है वहां पर लगाए गए मीटर के बिजली का भुगतान भी वही विभाग करता है लेकिन यहां पर ऐसा कुछ न होने के कारण तथा किसी विभाग के अंतर्गत न आने के चलते यह मसला काफी समय से जब से मिनी सचिवालय बना है तब से उलझा हुआ है तथा लोक निर्माण विभाग का कहना है कि इस तरह की जो भी संपत्ति होती है वह एस.डी.एम. के अंतर्गत होती है तथा वह ही इसके केयरटेकर होते हैं, ऐसे में इन लाइटों को चलाने का दायित्व भी एस.डी.एम. का ही है। कुल मिलाकर यह लाइटें आज भी किसी सफेद हाथी से कम नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News