Kullu: रोशन हुआ ऐतिहासक गांव मलाणा, 42 दिन बाद बिजली आपूर्ति बहाल
punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 06:23 PM (IST)
कुल्लू (गौरीशंकर): मलाणा नाले में फटे बादल के कारण तबाह हुई बिजली लाइन से अंधेरे में डूबा ऐतिहासिक गांव मलाणा आखिर 42 दिनों बाद रोशन हो गया है। कड़ी मश्क्कत के बाद बिजली बोर्ड ने मलाणा की बिजली लाइन को वैकल्पिक रूप से सुचारू कर दिया है जिसके चलते मलाणा वासियों के घर-आंगन रोशन हो गए हैं। बिजली बहाल करने के लिए बिजली बोर्ड ने अपने कर्मचारियों के साथ-साथ ठेकेदार के मजदूरों को काम पर लगाया था जिस कारण इतने दिनों बाद वैकल्पिक रूप से गांव के लिए बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई है।
मलाणा में बिजली लाइन करीब 11 किलोमीटर तक पूरी तरह से बाढ़ में बह गई, ऐेसे में मलाणा क्षेत्र इतने दिनों में अंधेरे में डूबा रहा। उधर, मलाणा पंचायत के प्रधान राजू राम ने बताया कि बुधवार को बिजली बोर्ड ने गांव की बिजली बहाल कर दी है जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहाैल बना हुआ है।
राजू राम ने बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारियों का आभार जताया है। एक्सियन, बिजली बोर्ड कुल्लू, वीके शर्मा ने बताया कि मलाणा गांव के लिए बुधवार को बिजली सुचारू कर दी है। इसके लिए बोर्ड ने कुछ नई लाइन बिछाई है और कुछ प्रोजैक्ट की लाइनों को वैकल्पिक रूप से इस्तेमाल किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here