बजट सत्र : राज्यपाल ने सराहा सरकार का एक साल

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 05:30 PM (IST)

 शिमला(योगराज): बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही मंगलवार 11:00 बजे तक स्थगित कर दी गई है। बजट सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शांतिप्रिय ढंग से चली ।राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार के एक साल के कार्यों की सराहना करते हुए जयराम के एक साल के कार्यालय को स्वर्णिम बताते हुए भविष्य ने भी प्रदेश में विकास कार्यो को गति देने की उम्मीद जताई। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में पूर्व विधानसभा सदस्य जगत सिंह नेगी और शौकिया राम के निधन पर शोक उद्धारकिया गया। सदन में राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर नेता विपक्ष में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अभिभाषण में जिन चीजों का जिक्र होना चाहिए था वह अभिभाषण से गायब था। उ्नहोंने कहा कि राज्यपाल ने भारी मन से सरकार की 1 साल की झूठी उपलब्धियों को सदन में गिनाया है जिस व्यक्ति ने भी राज्यपाल का अभिभाषण तैयार किया था वह पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा था। उन्होंने कहा कि पिछले बजट में सरकार ने 30 योजनाओं का जिक्र किया था जिनका धरातल पर कोई अता पता नहीं है। इन योजनाओं का ना तो राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में जिक्र किया और ना ही इन योजनाओं के लिए सरकार ने कोई बजट रखा है।
PunjabKesari
वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में कहा है कि विपक्ष का काम आलोचना करना ही है लेकिन सरकार ने 1 साल में जो उपलब्धियां हासिल की है वह विपक्ष को रास नहीं आ रहा है। स्थापित परंपराओं के आधार पर ही राज्यपाल ने सरकार की 1 साल की कार्यशैली को सदन में रखा है सरकार विपक्ष से चर्चा के लिए तैयार है अगर विपक्ष जनता से जुड़े हुए कोई भी मुद्दे सदन में रखेगी तो सरकार उसका गहनता से अध्ययन करेगी। वंही उन्होंने आज सदन में 2018-19 के लिए 3 हजार 142 करोड़ रुपए में अनुपूरक बजट की अनुदान मांगों को पटल पर रखा और सदन से बजट को पास करने का आग्रह किया। अनुपूूूरक बजट के तहत मुख्यमंत्री ने 2021 करोड़ रुपये गैर योजना स्कीमें,671 स्विकृत सरकारी योजनाओं और 449 करोड़ रुपए केंद्रीय प्रायोजित योजनाओंं के लिए रखा गया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News