बोह में 48 घंटे बंद रही सड़क तो हैलीकॉप्टर से मदद पहुंचा सकती थी सरकार: अग्रिहोत्री
punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 10:36 AM (IST)

धर्मशाला: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। इस बाद उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के गांव रूलेहड में जो तांडव मचा है व काफी दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास जो खजाना है उससे प्रभावित लोगों को तथा जिनके परिवार के 5 सदस्य मौत के मुंह में चले गए, उनके घर में सिर्फ एक बिटिया बची है व घायलों को सरकार द्वारा मदद दी जानी चाहिए। इस त्रासदी में 6 लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक को चंडीगढ़ व एक टांडा भेजा गया है उनके इलाज का भी सुचारू प्रबंध सरकार को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि बोह में 48 घंटे तक सड़क बंद रही तो सरकार हैलीकॉप्टर से भी ऐसे मौकों पर मदद कर सकती थी जो कि नहीं हुई। सरकार का हैलीकॉप्टर मात्र वी.आई.पी. ड्यूटी के लिए ही नहीं है ऐसी पहाड़ी प्रदेश में सरकार को हर तरह से तैयारी रखकर समय रहते उचित कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि राहत में मदद के तौर पर जरूरी नहीं है कि 5000 भी देना है। ऐसे समय में नियमों में परिवर्तन करके उन्हें ज्यादा मदद भी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर तरफ तबाही का मंजर है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर केंद्रीय गृह मंत्री ने मदद की घोषणा की है तो मदद भी उस स्तर की होनी चाहिए। सड़क भी तबाह हो चुकी है इस सारे नुकसान को सरकार देखे व पुनर्वास नीति तैयार करे। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र के संबंध में ऐसी किसी प्रकार की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं कहता हूं कि उन्हें अपने शब्द वापस ले लेने चाहिए व उनका कद भी ऐसी टिप्पणी करने के लायक नहीं है। हमारे पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र, सुजान सिंह पठानिया, बीजेपी के नेता नरेंद्र बरागटा का स्वर्गवास हुआ है। इस तरह से प्रदेश में 3 विधानसभा के उपचुनाव तथा एक मंडी संसदीय क्षेत्र का चुनाव होना है जहां से सांसद रामस्वरूप शर्मा की भी मौत की वजह उनका परिवार जानना चाहता है, परंतु जांच सही से नहीं हो पा रही है जोकि चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि करोना काल लोगों की नौकरियां चली गई हैं। लोग फंदा लगा रहे हैं, महंगाई चरम पर है। दालें महंगी है, पेट्रोल-डीजल महंगा है हालात चिंताजनक हैं, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। कोरोना भी एक आपदा है। सरकार ने टैक्सी वालों की कोई मदद नहीं की, बस वालों की कोई मदद नहीं की, कोरोना की तीसरी लहर की कोई तैयारी नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार कर क्या रही है। हिमाचल प्रदेश को बड़े पैमाने पर कर्जे लेकर कर्जे तले दबा दिया है। सरकार ने एक भी रेल लाइन हिमाचल में नहीं बनाई। एक भी हवाई अड्डा हिमाचल में नहीं बना, नैशनल हाईवे जो एनाउंस किए गए थे वह भी नहीं बने इन सब मुद्दों को लेकर हम उपचुनाव की तैयारी कर रहे हैं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चंद्र कुमार, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय महाजन, हिमाचल कांग्रेस कमेटी के महासचिव केवल सिंह पठानिया, पालमपुर विधायक आशीष बुटेल सहित अन्य मौजूद रहे।