अप्पर शिमला में फल-फूल रहा नशे का कारोबार, पुलिस ने मशहूर ढाबे से चिट्टे सहित दबोचा आरोपी

Thursday, Jun 20, 2019 - 12:13 PM (IST)

ठियोग (सुरेश): शिमला में इन दिनों बढ़ रहे नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है। आए दिन नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस की विशेष टीमें इन दिनों लगातार छापेमारी कर रही है। बुधवार शाम को भी इस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने ठियोग के गजेड़ी गांव में एक ढाबे से 12 ग्राम चिट्टा पकड़ा। चेतु ढाबे से मशहूर इस दुकान में अकसर लोग आते-जाते चाय की चुस्कियों के साथ धूम्रपान करते नजर आते हैं। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर छापेमारी की और ढाबे चलाने वाले आरोपी गीताराम को रंगे हाथों दबोचा। 

जीतराम गजेड़ी का ही रहने वाला है और पुलिस काफी समय से इस ढाबे पर अपनी निगाहें टिका कर बैठी थी। बताया जा रहा है कि ठियोग पुलिस को इस बारे सीआईडी ने पुख्ता खबर दी थी। ठियोग में सड़क किनारे काफी ढाबे चल रहे हैं जो चिट्टा, अफीम, शराब इत्यादि जैसी नशे की सामग्री को बेचने का गोरखधंधा करते हैं। ठियोग के पास राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर पांच और राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर 705 दोनों पर ही ऐसे ढाबे हैं। यूं तो ये ढाबे चाय व मैगी बेचते हैं लेकिन असल कहानी कुछ और ही है। ये ढाबे नशे के कारोबारियों के प्रमुख अड्डे बन गए हैं लेकिन न तो इन्हें पुलिस उठा रही है और न ही प्रशासन। ऐसे में नशा कारोबारियों के ठियोग में हौसले बुलंद हो रहे हैं। यही नहीं ये कारोबार ठियोग से नारकंडा की ओर जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर भी बड़ी बुरी तरह से फल-फूल रहा है।

Ekta