मंडी में वन विभाग ने काबू किया मुर्गी चोर तेंदुआ

Monday, Nov 08, 2021 - 02:40 PM (IST)

सुंदरनगर : रोज मुर्गियां गायब हो जाती थी, ग्रामीण परेशान थे कि रोज ऐसे मुर्गियां गायब हो जाएगी तो मुश्किल होगी। सोमवार सुबह 5 बजे मुर्गियों के चिल्लाने की आवाज आई तो लोगों नेबाहर जाकर देखा। मुर्गीखाने में एक तेंदुआ मुर्गियों को खा रहा था। ग्रामीणों ने मुर्गीखाने का दरापजा बंद कर दिया और मुर्गी चोर तेंदुआ उसमें कैद हो गया। उसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी। दरअसल मामला मंडी जिला के विकास खंड सुंदरनगर की ग्राम पंचायत पलौहटा के गांव नैहरा का है। जहां पिछले कई दिनों से घात लगाकर लगभग 70 मुर्गियों को डकारने वाले तेंदुए को पकड़ लिया गया। जानकारी देते हुए सेवानिवृत्त सूबेदार बेसर राम उर्फ गोपाल ने कहा कि पिछले कई दिनों से तेंदुआ घात लगाकर मुर्गियों को खाता जा रहा था। तेंदुआ लगभग 70  मुर्गियों को डकार गया।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन मुर्गियां कम होने को लेकर वे भी परेशान थे। सोमवार सुबह 5 बजे उन्होंने मुर्गियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर मुर्गीखाने की ओर गए। इस पर उन्होंने मौके पर एक खूंखार तेंदुए को मुर्गीखाने में मुर्गियों को खाते हुए पाया। बेसरराम ने कहा कि उन्हें देखकर तेंदुए ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुस्तैदी के साथ मुर्गीखाने का दरवाजा बंद कर दिया। इससे तेंदुआ मुर्गीखाने में कैद हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वन और पुलिस विभाग की टीम भी पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को बेहोश कर कब्जे में लिया गया। वहीं वन विभाग के आरओ पीयूष शर्मा ने कहा कि सूचना मिलने पर विभाग विभाग की टीम द्वारा तेंदुए को काबू किया गया है।
 

Content Writer

prashant sharma