मामूली विवाद में दो बच्चों के पिता ने उठा लिया ये कदम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 04:22 PM (IST)

सोलन : घर में हुए मामूली विवाद के चलते दो बच्चों के पिता ने कीटनाशक दवा निगल ली। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्अरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार धर्मपुर थाना के अंतर्गत गांव कोटला के 27 वर्षीय अमर सिंह ने घर में किसी बात को लेकर गुस्से में आकर खेत में कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। जिसे इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक के पिता ने पूछताछ पर बताया कि इसके एक बेटा व एक बेटी है। बेटे अमर सिंह की शादी हो चुकी है। इसकी पत्नी ममता तथा इनके दो छोटे बच्चे है। अमर सिंह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। पुलिस चौकी डगशाई द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। वही दूसरे मामले में 41 वर्षीय राज कुमार नेगी उर्फ राजू  निवासी उदयपूर , लाहौल स्पीति ने ख़ुदकुशी की है। मृतक  पिछले  7-8 महीनों से अमर सिंह के घर गांव खैर, देलगी में रहकर काम कर रहा था। कुछ दिनों से राजू दिमागी तौर पर परेशान जैसा रहता था। राजू रात को खाना खाने  के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। जब सुबह घरवाले उसे चाय  देने के लिए गए तो राजू कमरे में नहीं था। तलाश करने पर जंगल में मृत मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में  ले लिया है। मृतक के परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। राजू कई वर्षो से अपने घर नहीं गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News