सुंदरनगर में हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पेश की आपसी भाईचारे की मिसाल, जानिए क्या

Sunday, Feb 24, 2019 - 10:41 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) :हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग आपसी भाई-चारे की मिसाल पेश कर रहे हैं। यहां एक गरीब मुस्लिम समदाय की बेटी की शादी के लिए हिंदू समुदाय के लोगो ने आगे आकर सहयोग किया है। जिसे शादी के लिए 10 हजार की राशि के साथ अन्य जरुरी सामान भेट किया है। शनिवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से डिनक के रड़ा गांव में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें नाचन के भाजपा विधायक विनोद कुमार भी मौजूद रहे। जिला सुंदरनगर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष एवं वक्फ बोर्ड के सदस्य आफताब मोहम्मद ने बोर्ड की ओर से गरीब कन्या की शादी के लिए 25 हजार और अपनी तरफ से 5 हजार रुपये की राशि बेटी के पिता शकील अहमद को प्रदान की।

वहीं नाचन मंडल अल्पसंख्यक के अध्यक्ष मोहम्मद सैहनाज, नूर के अलावा अलहूदा सोसायटी के चेयरमैन नूर अहमद ने सोसायटी की ओर से दस हजार रुपये की राशि गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए प्रदान की। इसके अलावा वक्फ बोर्ड की ओर से डिनक डुगराई, नेरचौक और सुंदरनगर की 6 मस्जिदों के लिए गलीचे विधायक के माध्यम से दिए गए।
 

kirti