PG कोर्स की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए नहीं बढ़ेगी आवेदन की तिथि

Tuesday, Apr 30, 2019 - 10:32 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) स्नातकोत्तर स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में बैठने के लिए आवेदन फार्म भरने की तिथि आगे नहीं बढ़ाएगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन की तिथि न बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके चलते विभिन्न एंट्रैंस टैट बेस्ड कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फार्म 1 मई तक भरना होगा। इसके बाद आवेदन की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। 

ऐसे में उम्मीदवारों को विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर एम.एससी., बोटनी, जूलोजी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, ज्योग्राफी, पर्यावरण विज्ञान, एम.एससी./एम.ए. गणित, एम.ए. (अंग्रेजी, शारीरिकशिक्षा, पत्रकारिता एवं जनसंचार, सामाजिक कार्य, हिन्दी, ट्रांसलेशन, संस्कृत, श्रव्य कला (संगीत), अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, राजनीतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, इतिहास, दृश्य कला (पेंटिंग), योग अध्ययन, ग्रामीण विकास), एम.कॉम., एम.बी.ए. (आर.डी.), एम.एफ.ए., पहाड़ी मिनिएचर पेंटिंग, एम.ए.बी.ई., विधि स्नातक (बी.ए.एलएल.बी.) व शिक्षा स्नातकोत्तर (एम.एड., एम.पीएड.) के लिए अंतिम तिथि 1 मई तक आवेदन फार्म भरे जा सकते हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि इसके बाद यह तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी इच्छुक विद्यार्थियों को सलाह दी है कि वे समय रहते अपनी इच्छा अनुसार जिस कोर्स व विषय में प्रवेश लेना चाहते हैं, उसके लिए 1 मई तक अपना फार्म ऑनलाइन जमा करवा दें और तय समय सीमा में आवेदन फार्म भरने का कार्य शीघ्र पूरा करें। विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के दृष्टिगत उम्मीदवारों के लिए हैल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। यह हैल्पलाइन नंबर 0177-2833648 है। इसके अतिरिक्त अन्य जानकारियों के लिए विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर सभी विभागों के दूरभाष उपलब्ध हैं तथा इच्छुक छात्र-छात्राएं वैबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
 

Ekta