सुंदरनगर को प्लास्टिक फ्री करने के लिए वुमन क्लब के साथ दौड़ेगा पूरा शहर

Thursday, Nov 14, 2019 - 11:47 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : शुक्रवार को सुंदरनगर को प्लास्टिक फ्री करने के लिए वुमन क्लब सुंदरनगर मैराथन का आयोजन कर रहा है। सुंदरनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में वुमन क्लब सुंदरनगर की निदेशिका और चेयरमैन रितू खरबंदा ने बताया कि इस मैराथन में सुंदरनगर को प्लास्टिक फ्री करने के नारे के साथ दौड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि वुमन क्लब सुंदरनगर में कई तरह कि जन कल्याण के काम करवा रहा है । जिसमें सिविल अस्पताल में फ्री बे्रकफास्ट, गरीब मेधावियों के लिए फ्री कोचिंग और स्कालरशिप, वृद्ध और बालिका अनाथ आश्रम में गतिविधियां आयोजित करना, गरीब लोगों को लिफाफे और कई कारोबार करवाने के लिए योजनाबद्ध सामान उपलब्ध करवाना और स्वस्थ समाज के लिए हैल्थ,बल्ड और योगा कैंप लगाए जाते है ।

उन्होंने कहा कि इन्हीं उद्धेश्यों की पुर्ति के लिए हर साल जवाहर पार्क में एक दिवसीय विशाल लक्शी मेले का आयोजन किया जाता है। उन्होनें कहा कि इस साल भी यह मेला जवाहर पार्क में 17 नवंबर रविवार को आयोजित किया जा रहा है । इस मेले का उद्धघाटन एडीएम मंडी श्रवण मांटा करेगें । उन्होंने कहा कि इस मेले में बेबी शो जीरो से एक वर्ष और रैंप वाक एक से आठ साल तक आयोजित की जाएगी । उन्होंने कहा कि तंबोला गेम्स के अलावा और भी कई स्कूलों के सांस्कृतिक उत्सव होगें । उन्होने पूृरे शहर से अपील की है कि वह इन आयोजन में जरूर पधारे । इस मौके पर प्रधान वुमन क्लब नरेंद्रकौर साबा ,सचिव परनित खरबंदा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थी ।

Edited By

Simpy Khanna