Shimla: स्कूली बस के बाहर खड़े थे चालक और परिचालक, अचानक सरकने लगे पहिये, 10वीं के छात्र ने लगाई ब्रेक
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 10:51 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। ठियोग के रहीघाट में सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना में स्कूली बच्चों की जान पर बन आई, लेकिन समय रहते एक छात्र की सतर्कता ने एक बड़ी दुर्घटना को रोका। जानकारी के अनुसार, एक निजी स्कूल की बस बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए रहीघाट में खड़ी थी।
इस दौरान बस के चालक और परिचालक बस से बाहर खड़े थे और बच्चों का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान अचानक बस के पहिये सरकने लगे और बस ने गति पकड़नी शुरू कर दी। बस के अंदर बैठे विद्यार्थियों में डर का माहौल बन गया और सभी चिल्लाने लगे। इस शोर को सुनकर पास खड़े लोग भी घबराए, लेकिन तभी दसवीं कक्षा के विद्यार्थी आदित्य मेहता तुरंत स्थिति को संभालते हुए चालक की सीट तक दौड़कर पहुंच गए और बस की ब्रेक लगा दी। आदित्य की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में कुल 40 विद्यार्थी सवार थे। यदि आदित्य समय पर ब्रेक नहीं लगाता तो स्थिति काफी गंभीर हो सकती थी।
घटना के बारे में स्थानीय निवासी और पूर्व पार्षद विपिन वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी बच्चों को बस में बैठाने गई थीं और इस दौरान बस का चालक और परिचालक दोनों बाहर खड़े थे। जैसे ही बस ने गति पकड़नी शुरू की, उनकी पत्नी ने जोर-जोर से चिल्लाया, जिससे विपिन वर्मा ने बाहर निकलकर घटना को देखा।
इसके बाद उन्होंने स्कूल पहुंचकर बस के चालक और परिचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस घटना के बाद, स्कूल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। स्कूल की प्रधानाचार्य आराधना भारद्वाज ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि बस के चालक और परिचालक दोनों को उनकी लापरवाही के लिए नौकरी से निकाल दिया जाएगा। इसके अलावा, इस मामले की शिकायत ठियोग पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है।