सूर्यग्रहण पर भी खुले रहे शक्तिपीठ ज्वालाजी मन्दिर के कपाट, भक्तों ने लगाई हाजिरी

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 03:49 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी मन्दिर आज सूर्यग्रहण के दिन भी पूरा दिन भक्तों के लिए खुला रहा। रोजाना की तरह ही आरती के दौरान ही मां के कपाट भक्तों के दर्शनों के लिए बन्द किए गए। सूर्यग्रहण के दिन काफी संख्या में श्रद्धालु मां ज्वाला के दर्शनों के लिए पहुंचे और उन्होंने अपने घर-परिवार की सुख-समृद्धि के लिए हवन यज्ञ कर जप-तप किया।
PunjabKesari, Jawalamukhi Temple Image

मन्दिर के पुजारी अनिवेन्द्र ने बताया कि सुबह 8 बजकर 18 मिनट से ग्रहण की शुरूआत हो गई थी। उन्होंने कहा कि साल 2019 के इस अंतिम सूर्यग्रहण के दिन ज्वालाजी मन्दिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मां ज्वाला का आशीर्वाद प्राप्त क्रिया। उन्होंने कहा कि ग्रहण के दिन अन्य मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं लेकिन जवालाजी में स्थित विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ एक ऐसा मन्दिर है जहां ग्रहण होने पर भी मां का मन्दिर भक्तों के लिए खुला रहता है।
PunjabKesari, Tempe Priest Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News