सर्दियों में बंद हुए आदि हिमानी चामुंडा माता मंदिर के कपाट, अब मार्च में होंगे दर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 11:06 AM (IST)

शिमला : प्रदेश में सर्दियों की शुरूआत होने के साथ ही शिमला के पास स्थित आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। पूरे सर्दियों के सीजन में मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। श्रद्धालु अब मार्च में माता के दर्शन कर पाएंगे। मंदिर के कपाट बंद करने की एक परंपरा भी है। इसके अलावा नवंबर से मार्च तक धौलाधार पर्वत श्रृंखला की तलहटी में स्थित चंद्रधार पर्वत पर भारी बर्फबारी तथा बर्फीली हवाओं के कारण यहां ठहरना जोखिम भरा है। इस कारण भी मंदिर के कपाट नवंबर में बंद कर दिए जाते हैं। 

कई बार मौसम अनुकूल रहने के कारण मंदिर के कपाट नवंबर के आखिरी सप्ताह में भी बंद किए गए हैं। लेकिन इस बार मंदिर परिसर में काफी ठंड पड़ रही है। तीन नवंबर को हिमानी चामुंड़ा मंदिर परिसर में भारी बारिश ओर ओलावृष्टि होने से ठंड बढ़ गई है। चामुंडा मंदिर प्रशासन के लेखाकार सुरेंद्र दीक्षित ने बताया भारी ठंड पड़ने के कारण 15 नवंबर को कपाट बंद कर दिए गए हैं। मंदिर के कपाट बंद होने के बाद मंदिर प्रशासन की टीम हिमानी चामुंडा मंदिर में जाकर दान पात्रों की गिनती और मंदिर के आभूषण तथा सारा कीमती सामान चामुंडा मंदिर में ले आते हैं। इसके अलावा अन्य सारा सामान सराय के एक कमरे में रख कर ताला लगा दिया जाता है। इसके बाद मंदिर प्रशासन की टीम मार्च के दूसरे सप्ताह ही हिमानी चामुंडा मंदिर को रवाना होती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News