बुरांस के फूलों से महकी हरिपुरधार की घाटियां, फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Mar 11, 2021 - 09:12 PM (IST)

सिरमौर क्षेत्र की हसीन वादियां इन दिनों में बुरांस के फूलों से लबालब है बुरांस के यह फूल लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है। मन को लुभा देने वाली यह मनमोहक तस्वीरें सिरमौर के हरिपुरधार क्षेत्र की है जो इन दिनों यहां पहुंचने वाले हर पर्यटक का मन मोह लेती है डलयानु से लेकर हरिपुरधार तक करीब 16 किलोमीटर की लम्बी घाटी में इन दिनों बुरांस ही बुरांस नजर आते है जो यहाँ की खूबसूरती को चार चांद लगा रहे है। बुरांस का यह फूल ना केवल सुंदरता की दृष्टि से अच्छा है बल्कि इसके कई औषधीय महत्व भी है इसे जहां कई प्रकार की औषधियां बनती है वही इसका जैम और जूस बनाने में भी इस्तेमाल होता है। बुरांस का फूल यहां स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का भी जरिया बन सकता है लोगों का कहना है कि यदि सरकार यहां कोई फ्रूट प्रोसेसिंग प्लांट खोलती है तो लोगों की आमदनी का यह एक साधन बन जाएगा ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News