सहकारिता विभाग वसूली को लेकर हुआ सख्त, 3 मामलों में 24 लाख की रिकवरी

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 10:40 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के नूरपुर के 107 डिफाल्टरों को अपनी संपत्ति की नीलामी बचाने को सहकारिता विभाग के उप पंजीयक ने एक महीने का समय दिया है। इस दौरान डिफाल्टर भुगतान नहीं करते हैं तो उनकी संपत्ति की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक सहकारिता विभाग के उप पंजीयक कार्यालय ने के.सी.सी.बी. के नूरपुर के डिफाल्टरों के लिए 19 और 20 जुलाई को पेशी रखी गई थी। उप पंजीयक सुधीर कटोच के अलावा कार्यालय का स्टाफ  भी वहां गया था जिसमें 3 मामलों को बंद किया गया। उक्त तीनों मामलों में उप पंजीयक कार्यालय ने लगभग 24 लाख रुपए की रिकवरी की है। नूरपुर में 110 डिफाल्टर के.सी.सी.बी. के करीब डेढ़ करोड़ रुपए पर कुंडली मारे बैठे थे जिस कारण अब सहकारिता विभाग ने भी वसूली को लेकर सख्त रवैया अपनाया है। इस बारे सहकारिता विभाग के उप पंजीयक सुधीर कटोच ने बताया कि शेष 107 मामलों में सभी डिफाल्टरों को एक माह का समय उनकी संपत्ति की नीलामी बचाने को दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News