22 वर्ष पूर्व शुरू हुआ इस स्कूल भवन का निर्माण कार्य अभी तक अधूरा

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 11:26 AM (IST)

चम्बा : ऑप्रेशन ब्लैक बोर्ड तो समाप्त हो गया लेकिन इस योजना के माध्यम से राजकीय प्राथमिक स्कूल उच्चका के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ लेकिन 22 वर्ष बाद भी इस स्कूल भवन का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। इसकी वजह यह है कि इस भवन के निर्माण कार्य के लिए जो पैसा जारी हुआ था वह तो समाप्त हो गया है लेकिन शेष बचे हुए कार्य को पूरा करने के लिए जितने पैसे की आवश्यकता है वह मिल नहीं रहा है। यही वजह है कि पंचायत ने भी अब इस भवन के निर्माण कार्य में हाथ डालने से साफ इंकार कर दिया है। नतीजन इस प्राथमिक स्कूल के दो कमरों की अभी तक दीवारें ही खड़ी हुई पड़ी हैं जबकि दरवाजे व खिड़कियों को लगाया जाना शेष है

इस स्कूल की शीघ्र सुध लेनी चाहिए

पंचायत व जिला परिषद की मानें तो वे अपने स्तर पर इस स्कूल के अधूरे कार्य को पूरा करवाने के लिए विभिन्न बैठकों में मामला उठा चुके हैं लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। प्रेम सिंह, राजकुमार, देविया राम, मुंशी, सोभिया, मुकेश कुमार, शिवचरण, ख्यालो राम, भगतराम, संजय कुमार, कर्ण सिंह, भुवन सिंह, बीना देवी, पूजा कुमारी, सुमीत्रा देवी, बबली, हेमराज, बजरो राम, वकीलो राम, मंजीत व प्रितम सिंह का कहना है कि सरकार को इस स्कूल की शीघ्र सुध लेनी चाहिए ताकि सरकारी शिक्षा व्यवस्था इस प्रकार से मजाक बनकर न रह जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News