किन्नौर के सबसे अधिक बर्फबारी वाले इस गांव में 2 महीने से बस सेवाएं ठप

Monday, Mar 18, 2019 - 11:54 AM (IST)

रिकांगपिओ: जिला किन्नौर के सबसे अधिक बर्फबारी वाला गांव छितकुल पिछले 2 महीने से बस सेवाओं से वंचित है। छितकुल गांव के पूर्व पंचायत प्रधान मुकेश नेगी का कहना है कि छितकुल गांव में 22 जनवरी के बाद अभी तक बस सेवा ठप्प पड़ी हुई है। प्रशासन द्वारा 2 जे.सी.बी. छितकुल गांव में सड़क से बर्फ हटाने के लिए भेजी थीं, जिनमें एक मशीन मस्तरंग के आसपास खराब हो गई और इसके बाद दूसरी जे.सी.बी. 2 महीने से बर्फ हटा रही थी, लेकिन उस मशीन से अभी तक बर्फ नहीं हटाई जा सकी है। मुकेश ने कहा कि आज भी गांव मे लोग रकच्छम से पैदल गए, जोकि लगभग 15 किलोमीटर दूर है। पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा जिन मशीनों को सड़कों से बर्फ हटाने के लिए भेजा है, वे केवल एक बार सड़क मार्ग खोल तो देते हैं और गांव तक भी पहुंचते हैं, लेकिन पिछले तरफ से फिर संपर्क मार्ग बंद हो जाता है। 

उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग में बर्फबारी के चलते बस सेवाएं तो ठप हैं ही, वहीं छोटे वाहनों की आवाजाही भी बंद है। छतकुल गांव में संपर्क मार्ग के बंद होने के कारण बुजुर्ग, मरीज और छोटे बच्चों को रकच्छम तक पैदल सफर करना पड़ रहा है। यदि समय रहते छितकुल गांव में प्रशासन द्वारा सड़क को सही रूप से नहीं खोला गया तो ग्रामीणों को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा। उधर, हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो रिकांगपिओ के अड्डा प्रभारी गोपाल नेगी ने बताया कि बर्फबारी के बाद छितकुल में बसों की आवाजाही बंद है। अभी बसों को केवल रकच्छम तक भेजा जा रहा है। जब छितकुल का संपर्क मार्ग बहाल हो जाएगा तो उसके बाद बसों को छितकुल भेजा जाएगा।

 

Ekta