पब्बर नदी पर बन रहा पुल गिरा, 15 करोड़ की लागत से हो रहा था तैयार

Wednesday, May 13, 2020 - 04:20 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में पब्बर नदी पर एक निर्माणाधीन पुल गिर गया है। बताया जा रह है बुधवार दोपहर के करीब यह पुल एकाएक गिर गया। गनीमत यह रही कि जिस समय यह पुल गिरा है, उस दौरान पुलिस के आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जानी नुकसान होने से बच गया। शिमला के एसपी ओमापति जम्बाल ने घटना की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, शिमला जिले के रोहड़ू में पब्बर नदी पर यह पुल बन था। यह पुल रोहड़ू बाईपास से नए बस स्टैंड को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था। पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था।

जानकारी मिली है कि वर्ष 2018 में पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण हो रहा था। कुल 96 मीटर लंबा यह पुल था। जिसका 66 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है और बीच का हिस्सा पब्बर नदी में गिर गया। रोहड़ू-मेंदली बाइपास को जोड़ने के लिए बनाया जा रहे इस पुल का वीकेजी कंपनी कर निर्माण रही है। लोक निर्माण विभाग ने पुल के निर्माण का कार्य पंचकूला की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा था। ऐसे में निर्माणाधीन पुल गिरने से गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस गिरने की सूचना पर एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा मौके पर पहुंचे थे और हालात का जायजा लिया है। फिलहाल, मामले की पड़ताल की जा रही है।
 

Edited By

prashant sharma