आचार संहिता लगने ही शिकायतों का दौर शुरू, निर्वाचन आयोग के पास पहुंची 13 दिनों में 7 शिकायतें

Saturday, Mar 23, 2019 - 12:54 PM (IST)

मंडी(नीरज): देश भर में आचार संहिता लगने के बाद जहां सरकार का नियंत्रण हट गया है वहीं लोगों ने आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों को निर्वाचन आयोग तक प्रमुखता से पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। आचार संहिता के 13 दिनों के अंदर मंडी जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अभी तक 7 शिकायतें आ चुकी हैं। जिसमें एक शिकायत सी-विजिल ऐप से प्राप्त हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि सी-विजिल से भाजपा के चुनावी कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी और तुरंत मौके पर जाकर जांच पड़ताल की गई तो पाया गया कि पोस्टर नियमों के तहत ही लगाया गया है। वहीं कुछ शिकायतें ऐसी भी प्राप्त हुई हैं जिनमें कहा गया कि पुरानी तारीखों से टेंडर जारी करके चहेतों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

वहीं आचार संहिता में तबदालों को लेकर भी शिकायतें प्राप्त हुई थी और उनका भी 24 घंटों के भीतर समाधान कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि यदि किसी को भी कहीं पर आचार संहिता के उल्लंघन की कोई प्रक्रिया नजर आ रही है तो वह इस बारे में निर्वाचन आयोग को शिकायत कर सकता है। बहरहाल आचार संहिता के बाद शिकायता दौर शुरू हो गया है वहीं अधिकारी इससे निपटने के लिए तैयार हैं।

kirti