चम्बा अस्पताल में फोटोग्राफी व वीडियो बनाने पर लगा प्रतिबंध, पढ़ें क्यों

punjabkesari.in Tuesday, May 29, 2018 - 12:19 PM (IST)

चम्बा : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के चम्बा आगमन पर मीडिया का एक प्रतिनिधिमंडल व सामाजिक संगठन मैडीकल कालेज की कमियों बारे जानकारी देगा। गौरतलब है कि मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में कई खामियां मौजूद हैं जिसके चलते जिला के विभिन्न क्षेत्रों से उपचार करवाने के लिए आने वाले रोगियों व तीमारदारों को परेशानी उठानी पड़ती है। अपनी इन खामियों को छिपाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल में किसी भी प्रकार की वीडियो व फोटोग्राफी के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

प्रैस को फोटोग्राफी करने के लिए प्रधानाचार्य से लिखित में प्राप्त करने होंगे आदेश
यह सही बात है कि यह आदेश इसी माह की 14 मई को जारी किए गए हैं। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 501 व 354 के तहत मामला दर्ज करवाया जाएगा। प्रैस को फोटोग्राफी करने के लिए कालेज के प्रधानाचार्य से लिखित में आदेश प्राप्त करने होंगे। अस्पताल में तैनात सभी सुरक्षा कर्मियों को यह निर्देश जारी कर रखे हैं कि किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के अस्पताल में वीडियो व फोटोग्राफी नहीं करने दी जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News