फर्जी हस्ताक्षर करके निकाल दी 5 लाख की राशि, सचिव पर दर्ज हुई FIR

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 02:49 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल में फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक से पांच लाख की राशि निकालने का मामला सामने आया है। यह मामला आकार सेवा कार्य समिति नामक एनजीओ का है। इस एनजीओ के चेयरमैन नीरज शर्मा ने पुलिस में संस्था के सचिव अभिमन्यू महाजन के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में नीरज शर्मा ने बताया कि 16 जून 2016 को आकार सेवा कार्य समिति का गठन हुआ और अभिमन्यू महाजन को इसका सचिव बनाया गया। 


कुछ समय के बाद नीरज चंडीगढ़ चला गया और एनजीओ की चैकबुक को भी अपने साथ ले गया। इस दौरान अभिमन्यू ने फार्म पर जाली हस्ताक्षर करके एसबीआई सरकाघाट से दूसरी चैकबुक जारी करवा दी और इसका इस्तेमाल करते हुए करीब पांच लाख की राशि निकाल दी। पुलिस ने नीरज शर्मा की शिकायत पर धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इसमें सरकाघाट थाना की टीम जांच पड़ताल कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News