दिवाली पर हिमाचल के इन 5 शहरों की हवा हुई जहरीली

Tuesday, Oct 25, 2022 - 09:17 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): दिवाली पर हिमाचल प्रदेश के 5 शहरों की हवा जहरीली रही। यानि कि यहां की एयर क्वालिटी खराब रही। प्रदेश के जिन शहरों की एयर क्वालिटी खराब रही, इनमें धर्मशाला, डमटाल, पांवटा साहिब, बद्दी और नालागढ़ शहर शामिल हैं। हालांकि प्रदेश की राजधानी शिमला की एयर क्वालिटी अच्छी रही। इसके अलावा परवाणु, सुंदरनगर, कालाअंब, ऊना और मनाली की एयर क्वालिटी संतोषजनक (सैटिसफैक्टरी) रही। पटाखों को फोड़े जाने के कारण रात्रि के समय अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक शोर रहा तथा प्रशासन की तरफ से तय की गई समयावधि के बाद भी लोग पटाखों को फोड़ते रहे। 

दिवाली से पहले दिन भी बद्दी की हवा जहरीली
प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की एयर क्वालिटी दिवाली से पहले दिन भी खराब रही। इसके अलावा दीपावली के दिन यह अधिक खराब हो गई। पांवटा साहिब, ऊना और नालागढ़ की एयर क्वालिटी संतोषजनक (सैटिसफैक्टरी) रही, यानी अच्छी से थोड़ी खराब रही। 

कैसे मापा जाता है एयर क्वालिटी इंडैक्स
हवा की क्वालिटी को एयर क्वालिटी इंडैक्स से मापा जाता है। यदि हवा 0-50 के बीच रहे तो इसे अच्छा (गुड) माना जाता है। एयर क्वालिटी 51-100 के बीच संतोषजनक (सैटिसफैक्टरी) व 101-200 के बीच मॉडरेट यानी खराब मानी जाती है, जैसे कि दिवाली के दिन हिमाचल प्रदेश के 5 शहरों धर्मशाला, डमटाल, पांवटा साहिब, बद्दी व नालागढ़ की रही। ऐसी स्थिति लंग्स, अस्थमा और हृदय रोगियों के लिए खराब मानी जाती है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay