निर्वासित तिब्बती संसद का 10वां सत्र अगले साल 15 मार्च से

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 11:33 AM (IST)

धर्मशाला (सौरभ) : मैक्लोडगंज स्थित 16वीं निर्वासित तिब्बती संसद के 10वें सत्र की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। यह सत्र अगले साल 15 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। निर्वासित तिब्बत सरकार की स्थायी समिति ने यह निर्णय लिया है। 15 दिनों तक चलने वाला यह सत्र मैक्लोडगंज स्थित निर्वासित तिब्बत संसद के संसदीय सचिवालय में आयोजित होगा। कोरोना महामारी के बीच आयोजित होने वाले इस सत्र के दौरान कोविड से जुड़े सभी दिशा.निर्देशों का पालन किया जाएगा। स्थायी समिति की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सभी सांसदों को सचिवालय में हाजिरी भरनी होगी जहां उनके स्वास्थ्य की जांच होगी। साथ ही सभी सांसदों को कोरोना से संबंधित दिशा-निर्देशों से भी अवगत करवाया जाएगा। बता दें कि अगले साल निर्वासित तिब्बत सरकार के संसदीय चुनाव और नए राष्ट्रपति का चयन भी होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News