थाईलैंड की युवती को भाया हिमाचल का गबरू, हिंदू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे

Monday, Dec 10, 2018 - 03:36 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): थाईलैंड की एक युवती को मंडी जिला के गोहर निवासी एक युवक से प्रेम हो गया और दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार विवाह रचा लिया। गोहर स्थित मौवीसेरी के देव बनियुरी मंदिर में विदेशी युवती ने स्थानीय युवक के साथ सात फेरे लिए। गोहर की चच्योट पंचायत के ढगवाहन निवासी अमर सिंह का बेटा गगन ठाकुर 4 साल पहले होटल मैनेजमैंट की ट्रैनिंग करने के बाद थाईलैंड के होटल में नौकरी कर रहा था। होटल में काम करते हुए युवक को थाईलैंड में एक रेस्तरां के मालिक की बेटी के साथ प्यार परवान चढ़ गया। 

गांववासियों व रिश्तेदारों को परोसी मंडयाली धाम

धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं और एक साल के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया। दोनों के परिजनों में आपस में बातचीत में शादी तय हो गई, लेकिन युवती चाहती थी कि यहां आकर ही हिंदू रीति-रिवाज अनुसार विवाह हो, इसलिए दोनों परिवारों की सहमति से दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए। वधू प्रवेश के बाद वर पक्ष की ओर से गांववासियों व रिश्तेदारों को मंडयाली धाम परोसी गई। थाईलैंड की युवती ने बताया कि हिंदू धर्म से प्रभावित होने व युवक की सादगी को देख कर उसने शादी करने का निर्णय लिया।

Ekta