Chamba: परेल में आतंक का पर्याय बने बंदर, अब तक 5 से 7 लोगों पर कर चुके हैं हमला
punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 03:06 PM (IST)
चम्बा (काकू): चम्बा शहर के साथ लगते परेल गांव में बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। उत्पाती बंदर लोगों के घरों में पहुंचकर हमला कर रहे हैं। वहीं खाद्य वस्तुओं को भी उठाकर ले जा रहे हैं। इस कारण क्षेत्रवासी काफी परेशान हैं। वीरवार को महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी मुकेश रेप्सवाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सोनिका, रेशमा, कंचन, माधुरी, हीना, रजनी व शिल्पा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में बंदर 5 से 7 लोगों को काट चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोई एक बंदर पागल हो गया है और उसके संपर्क में आने से अन्य बंदर भी पागल हो रहे हैं। ये बंदर लोगों के घरों में घुस रहे हैं और खाद्य समेत अन्य वस्तुएं उठा ले जा रहे हैं।
तीसरी मंजिल से नीचे गिराया युवक, टांडा अस्पताल में चल उपचार
बंदराें ने हमला कर एक युवक को तीसरी मंजिल से नीचे गिरा दिया था, जिससे उसे चोटें आईं। मेडिकल काॅलेज चम्बा में उपचार के बाद उसे डॉ. टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा रैफर किया गया है। अब तक भी युवक की हालत ठीक नहीं है। वहीं बंदरों ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया है।
बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे लोग
महिलाओं ने बताया कि ग्रामीण डर के साए में जीने को विवश हैं। वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पा रहे हैं। इस संबंध में वन विभाग को भी अवगत करवाया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं 1100 नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई है, लेकिन फिर भी सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने बताया कि उत्पाती बंदर मक्की की फसल को भी नुक्सान पहुंचा रहे हैं। उन्हाेंने डीसी से अपील की है कि इस समस्या से निजात दिलाई जाए। वहीं डीसी मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि वन विभाग को उचित कार्रवाई के आदेश दिए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here