कोटगढ़ में आदमखोर भालू का आतंक, आधा दर्जन जानवरों को बनाया शिकार (Video)

Wednesday, Sep 04, 2019 - 11:42 AM (IST)

रामपुर (विशेषर नेगी) : शिमला जिला के कोटगढ़ वन मंडल क्षेत्र में भालुओं द्वारा पालतू जानवरों पर लगातार हो रहे हमले से लोगों में दहशत है।कोटगढ़ के किरटी पंचायत क्षेत्र में एक हफ्ते के भीतर भालू ने आधा दर्जन से अधिक गौशालाओं को तोड़ कर पशुओं पर हमला किया है। जिनमें कुछ दुधारू गाय मार दी और कुछ जख्मी की हैं।

लोगों का कहना है की भालू गौशालाओं की मजबूत खिड़की-दरवाजो को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर रहें हैं और पशुओ को मार रहें हैं। ऐसे में लोगो को डर है कि कही भालू अब लोगों के घरो में प्रवेश कर मनुष्य को ही शिकार ना बना लें । इस लिए लोगों ने सरकार और वन विभाग से भालुओ को जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है।

गांव के लोगों में दहशत को देखते हुए स्थानीय विधायक समेत वन विभाग की टीम ने मौके का मुआयना किया और भालुओं को पकड़ने की कवायद तेज कर दी है।

क्षेत्र के विधायक राकेश सिंघा ने बताया क्षेत्र में पालतू पशुओं पर भालुओं के हमले की घटनायें सर्दियों से चली हैं लेकिन एक हफ्ते से इन घटनाओं में इजाफा हुआ है।

ऐसे में इसकी जिम्मेदारी सरकार और वन विभाग की होगी। सरकार और विभाग भालुओ को पकड़ने के लिए जल्द उचित कदम उठाये।

Edited By

Simpy Khanna