पहाड़ पर हांफे पंजाबी गबरू, टैरिटोरियल आर्मी की दौड़ में मात्र 10 प्रतिशत हुए पास

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 10:31 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): पहाड़ पर पंजाबी गबरू हांफ गए। टैरिटोरियल आर्मी की पंजाब रैजीमेंट के लिए पालमपुर में आयोजित भर्ती रैली के पहले दिन लगभग 10 प्रतिशत अभ्यर्थी ही दौड़ के पैमाने पर खरे उतरे हैं। पहले दिन भर्ती प्रक्रिया पंजाब के अनेक जनपदों से संबंधित व्यक्तियों के लिए आयोजित की गई। भर्ती के लिए लगभग 1400 अभ्यर्थी पहुंचे, जिनमें से लगभग 150 दौड़ के निर्धारित मानदंडों के पात्रता को प्राप्त कर सके। टैरिटोरियल आर्मी के लिए भर्ती रैली का आयोजन पालमपुर में किया गया। कृषि विश्वविद्यालय मैदान में 24 अक्तूबर तक यह भर्ती रैली पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली तथा चंडीगढ़ के लिए की जा रही है।
PunjabKesari, Territorial Army Recruitment Image

एक दिसम्बर को आयोजित होगी लिखित परीक्षा

150 इंफैंटरी बटालियन पंजाब द्वारा सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए 132, क्लर्क स्टाफ ड्यूटी के लिए 4, हाऊस कीपर, मैस कीपर के एक-एक, सैफ कम्युनिटी के 2, हेयर डै्रसर व टेलर के एक-एक पदों के लिए यह भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। फिजिकल तथा मैडीकल टैस्ट में खरे उतरने वाले अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा एक दिसंबर को आयोजित की जाएगी। सोल्जर सामान्य ड्यूटी की भर्ती के लिए प्रथम दिन पंजाब के पठानकोट, होशियारपुर, बरनाला, भटिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, फजलिका, जालंधर, कपूरथला तथा लुधियाना केअभ्यर्थियों ने भाग लिया।
PunjabKesari, Territorial Army Recruitment Image

अब पंजाब और हिमाचल के अभ्यर्थियों की बारी

18 अक्तूबर को पंजाब के शेष अन्य जनपदों के अभ्यर्थी भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं जबकि 19 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश के चम्बा, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, कुल्लू व मंडी जनपदों के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। मेजर दिनेश शर्मा ने बताया कि टैरिटोरियल आर्मी के लिए भर्ती रैली 24 अक्तूबर तक आयोजित की जा रही है। पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थियों के लिए 1 दिसम्बर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News