टांडा में बिजली न होने से हांफी व्यवस्थाएं, रोगी हुए परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 10:25 AM (IST)

कांगड़ा : डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में मंगलवार को बार-बार बिजली के गुल होने के चलते सभी विभागों तथा ओ.पी.डी. स्लिप बनाने के लिए लोगों को भारी दिक्कत हुई। सुबह से इलाज करवाने दूर-दूर से आए रोगियों को बिजली न होने के कारण घंटों ओ.पी.डी. स्लिप बनाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। ओ.पी.डी. स्लिप न बनने के कारण न तो लैब और न ही ओ.पी.डी. विभागों में रोगी पहुंच पाए। वहीं जिन वार्डों में रोगी पहले से पहुंचे थे उनका भी कार्य बिजली न होने के कारण इलाज नहीं हो सका। यहां आए लोगों प्रवीन कुमार, आशा देवी, संकुतला देवी, प्रेम कुमार, सतीश राज, विंता, हेमलता आदि ने कहा कि इतने बड़े अस्पताल में बिजली न होने पर जनरेटर नहीं चलाया जाना चिंताजनक है।

इस संबंध में ओ.पी.डी. स्लिप बनाने के इंचार्ज ने बताया कि बिजली न होने के कारण सर्वर काम नहीं कर रहा जिसके कारण यहां भीड़ हो गई है। वहीं लोक निर्माण विभाग इलैक्ट्रिकल विंग टांडा के सहायक अभियंता अशोक ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में बिजली व्यवस्था ठीक है, परंतु विद्युत विभाग द्वारा वोल्टेज न होने के कारण यह समस्या आ रही है। उधर, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ए.के. भारद्वाज ने कहा कि पीछे ग्रिड से ही लाइट की सप्लाई पूरी तरह से नहीं आ रही, जिसके कारण बिजली में थोड़ा विलम्ब हुआ। उसे अब ठीक कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News