BBN में तापमान 45 डिग्री के पार, 4 जून तक बंद रहेंगे प्ले स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 09:12 PM (IST)

मानपुरा (बस्सी): बीबीएन में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे तापमान के चलते निजी प्ले स्कूल वह आंगनबाड़ी केंद्र 4 जून तक बंद रहेंगे। जिला दंडाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने हीट वेब एवं शुष्क मौसम के दृष्टिगत सभी सरकारी एवं निजी प्ले स्कूल तथा आंगनबाड़ी केन्द्र 04 जून, 2024 तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश ज़िला के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले क्षेत्रों में तुरंत प्रभाव से लागू समझे जाएंगे। विदित हो कि प्रदेश के मैदानी क्षेत्र बीबीएन में लू व तेज धूप ने लोगों को खूब सताया। दोपहर 2 बजे तक तापमान 45.2 डिग्री हो गया। आलम यह था कि तेज धूप व लू के चलते लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था।

ऐसा पहली बार हुआ कि मई महीने में लगातार इस प्रकार की गर्मी व लू का कहर देखने को मिला। अक्सर ऐसा होता था कि दो या तीन दिन कड़ी धूप पड़ती थी फिर अचानक मौसम में बदलाव आ जाता था और बारिश से लोगों को राहत मिल जाती थी परंतु अब पिछले लगातार 10 दिनों से तेज धूप व गर्म लू का कहर जारी है। हर रोज तापमान में बढ़ौतरी हो रही है, जिसके चलते प्रशासन ने प्ले स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को तुरंत प्रभाव से 4 जून तक बंद करवा दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News