भीषण आग से जलकर राख हुआ मकान

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 05:45 PM (IST)

तेलका (इरशाद): उपमंडल सलूणी की मौड़ा पंचायत के सुणोता गांव में स्थित अध्वारी में अचानक आग लगने से दो कमरों का एक मकान पूरी तरह से स्वाह हो गया है। मौड़ा गांव निवासी बाबू राम पुत्र मुसद्दी राम जब सुणौता में स्थित अध्वारी से बाहर अपना काम कर रहा था तो अचानक उसके दो कमरे के मकान को आग लग गई। गनीमत यह रही कि उस समय परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने काम से  घर के बाहर गए हुए थे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा कमरों में रखा हुआ सामान सारा जल कर राख हो गया। बाबू राम ने बताया कि उसके कमरों में घर में उपयोग होने वाला दैनिक खाद्य सामग्री, बर्तन, घर में लगे दो बैड सहित सोने के बिस्तर आदि थे जो जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं।

आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। घटना की सूचना ग्राम पंचायत प्रधान को दी। मौड़ा पंचायत की प्रधान रेखा कपूर ने बताया कि लकड़ी व स्लेट की छत होने के कारण आग तेजी से फैल गई तथा बाबू राम के दो कमरे बरामदे सहित घर में रखा हुआ सारा सामान जल कर राख हो गया। इससे काफी नुक्सान हुआ है। एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना (आई.ए.एस.) का कहना है कि मौड़ा पंचायत के सुणौता गांव में बाबू राम की अध्वारी को जलने की सूचना मिलने के उपरांत संबंधित पटवारी व कानूनगो को मौका करने के निर्देश दिए गए हैं। मौके की रिपोर्ट आने के बाद प्रभावित को मदद दी जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News