Chamba: विधायक चैट मामले में तूल देने पर युवती ने अल्का लाम्बा सहित 10 लोगों के खिलाफ पुलिस में दी शिकायत
punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 07:39 PM (IST)
तीसा (सुभानदीन): चुराह विधायक के चैट मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। हालांकि शिकायतकर्त्ता लड़की द्वारा केस को वापस ले लिया गया है। वहीं अब युवती द्वारा कांग्रेस के 10 लोगों के खिलाफ पुलिस थाना तीसा में शिकायत दर्ज करवाई गई है। इनमें राष्ट्रीय कांग्रेस महिला अध्यक्ष अल्का लाम्बा भी शामिल हैं। मंगलवार को लड़की अपने पिता के साथ थाना तीसा पहुंची और उसने 10 लोगों के खिलाफ पुलिस को एक शिकायत पत्र सौंपा। इस दौरान उसने अपनी शिकायत में बताया कि कांग्रेस नेताओं द्वारा बेवजह उसे बदनाम किया जा रहा है। उसके नाम को कांग्रेस नेताओं द्वारा निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे उसे मानसिक परेशान किया जा रहा है।
नेताओं द्वारा उसके नाम को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, जिस वजह से उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को भी नुक्सान हो रहा है। उसने बताया कि विधायक के खिलाफ उसने शिकायत गलतफहमी में की थी, जिसे लेकर उसने अपने बयान कोर्ट में दे दिए हैं। बावजूद इसके कांग्रेस द्वारा उसके नाम को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। इसे लेकर उसने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की। वहीं उसने बताया कि कुछ लोग उसके घर से जुलूस निकाल कर समाज के लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं, जिस वजह से वह और उसके परिजन काफी परेशान हैं।